You are currently viewing यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस का हमला, मची दहशत- सामने आया VIDEO

यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस का हमला, मची दहशत- सामने आया VIDEO

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज नौवां दिन है। इस बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन के जेपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस जबरदस्त बमबारी कर रहा है। यह यूक्रेन का सबसे बड़ा पावर प्लांट है, जहां 6 न्यूक्लियर रिएक्टर हैं। यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि प्लांट से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। पावर प्लांट से धुआं निकलने का वीडियो सामने आया है जिससे यहां दहशत का माहौल है।

जेपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर दी है। न्यूज एजेंसी की ओर से कहा गया है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं उठता नजर आ रहा है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने की बात कही है।

आज सुबह खबर आई कि यूक्रेन में Zaporizhzhia Oblast प्रांत के एनरहोदर शहर में रूस ने बड़ा हमला किया है। यूक्रेनी अधिकारी का दावा है कि इस अटैक के बाद जेपोरीजिया स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं।

देखें VIDEO-

Russia attack on Ukraine nuclear power plant caused panic – VIDEO surfaced