नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 4 महीने से चल रहा विनाशकारी युद्ध लगातार घातक होता जा रहा है। रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन के तटीय शहर ओडेसा पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं। इन हमले में 21 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं बड़ी संख्या में शहर की इमारतें मलबे के ढेर में बदल गईं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने इस हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यूक्रेन ने कहा कि रूसी बमवर्षक विमानों ने शुक्रवार को 3 एक्स-22 मिसाइलें दागीं। ये मिसाइलें एक बिल्डिंग और 2 राहत कैंपों पर गिरीं। यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक घटना में कई बच्चों समेत 21 लोग मारे गए। जबकि 6 बच्चों समेत 40 लोग घायल हो गए। वहीं रूस ने दावा किया कि उसने किसी भी रिहायशी इमारत को निशाना नहीं बनाया है।
Russia again fired bombs on a Ukrainian coastal city turning a large number of buildings into rubble 21 people died