You are currently viewing Doaba College में कारगिल विजय दिवस को समर्पित रन फॉर वारियरस का आयोजन

Doaba College में कारगिल विजय दिवस को समर्पित रन फॉर वारियरस का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): 26, जुलाई 2024 दोआबा कालेज द्वारा 25वीं कारगिल विजय दिवस को समर्पित रन फॉर वारियरस हॉक राइर्डस, जालन्धर के सहयोग से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्नल विनोद जोशी, कमांडिंग ऑफिसर, 2 पीबी बीएन, एनसीसी बतौर मुख्यातिथि तथा दमनबीर, एसीपी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, हॉक राइर्डस के रोहित शर्मा, डॉ. ओमिंदर जौहल, डॉ. सुरेश मागो व प्रो. सुखविन्द्र सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।

कर्नल विनोद जोशी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस का रजत जयंती दिवस हम सभी में देश प्रेम की अलख जगा रहा है। 16000 फीट की ऊँचाई पर -350 तापमान पर लड़ा गया युद्ध 50 दिन चला। 527 रणबांकुरों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। यह युद्ध भारत की सेनाओं भारत के अदम्य साहस का प्रतीक है। दमनबीर ने इस कार्यक्रम में नशों के विरूद्ध जागरूकता का संदेश दिया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि सेनाओं के प्रति अपना प्रेम व समर्पण प्रदर्शित करने के लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं । उन्होंने कहा कि इस सामूहिक दौड़ द्वारा समाज को भी देश प्रेम के प्रति संदेश दिया जा रहा है।

कर्नल विनोद जोशी, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने दौड़ को फ्लैग ऑफ किया। तत्पश्चात् कालेज के ओपन एयर थियेटर से सामूहिक दौड़ को आरंभ किया गया जो दोआबा कालेज से पठानकोट बाइपास, लम्बा पिंड चौंक, किशनपुरा चौक से पुनः दोआबा कालेज में आकर सम्पन्न हुई जिसमें तकरीबन 700 प्रतिभागियों – गणमान्य डॉक्टरों व जालन्धर के वरिष्ठ नागरिकों व कॉलेज व स्कूल से आए विभिन्न विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इनमें डॉ. सतपाल गुप्ता-मैम्बर कालेज प्रबन्धकीय कमेटी, डॉ. मंजुला सिंगल, एमएम हॉस्पिटल (दोआबा डैंटल क्लीनिक), डॉ. पूजा कपूर (कपूर हॉस्पिटल), सुनिल शर्मा (कोच एवं मैरार्थनर, जालन्धर रनिंग क्लब), पियुश-नैशनल आई केयर ने भी अपनी भागीदारी की। मंच संचालन प्रो. साक्षी चोपड़ा ने बखूबी किया। डॉ. सुरेश मागो ने वोट ऑफ थैंक्स किया।

Run for Warriors organized in Doaba College dedicated to Kargil Vijay Diwas