जालंधर: भार्गव नगर में एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत के संबंध में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल ने नशे की ओवरडोज का कारण बताया। उन्होंने थाना भार्गव कैंप के एसएचओ सुखवंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि परिवार पर दबाव बनाकर बच्चे की मौत को बीमारी बताने के लिए मजबूर किया गया।
अंगुराल ने कहा, मेरे इलाके बस्ती दानिशमंदा का यह नन्हा बच्चा नशे के कारण दुनिया छोड़ गया। इस मामले में थाना के एसएचओ ने हमारे परिवार पर जबरदस्ती दबाव डाला और हमें कहा कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है।
इसके जवाब में एसएचओ सुखवंत सिंह ने सभी आरोपों को गलत ठहराया। उन्होंने कहा, कोई किस को क्या कहता है, यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है। अगर वास्तव में कुछ ऐसा होता तो पोस्टमार्टम करवाया जाता, लेकिन परिवार ने ऐसा कुछ नहीं कहा।
देखें VIDEO-
शीतल अंगुराल ने इलाके के मंत्री मोहिंदर भगत से सवाल किया कि नशा खत्म करने के वादे को लेकर सत्ता में आने के बाद आज यह स्थिति क्यों बनी। उन्होंने आरोप लगाया कि कई नेताओं ने बच्चे की मौत पर आवाज उठाने पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की धमकी दी गई, साथ ही उनके वीडियो भी डिलीट करवाई गई।
अंगुराल ने आगे कहा, थाना भार्गव कैंप के एसएचओ सुखवंत सिंह अपने चार मुलाजिमों के साथ युवक के घर पहुंचे, घर को ताला लगवा दिया और परिवार से जबरदस्ती लिखवाया कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है। मैं अपनी पुलिस कमिश्नर से निवेदन करता हूं कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग की कि संबंधित क्षेत्र के एसएचओ को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए और मामले की गहराई से जांच हो। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।
View this post on Instagram