चंडीगढ़: पंजाब में ग्रेनेड की मौजूदगी को लेकर दिए गए एक सनसनीखेज बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा से उनके चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस बाजवा से उनके उस दावे का स्रोत जानना चाहती थी जिसमें उन्होंने पंजाब में 50 ग्रेनेड आने की बात कही थी।
प्रताप सिंह बाजवा ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि “पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं।” इस बयान के सामने आते ही पंजाब सरकार और पुलिस महकमा हरकत में आ गया।
आज सुबह काउंटर इंटेलिजेंस विंग की एआईजी रवजोत ग्रेवाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम प्रताप सिंह बाजवा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर पहुंची और उनसे उनके बयान के आधार और जानकारी के स्रोत के बारे में पूछताछ की।
इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर बाजवा पर तीखा हमला बोला। सीएम मान ने कहा, “बाजवा साहब को यह बताना चाहिए कि उनके पास यह संवेदनशील जानकारी कहां से आई? क्या उनके पाकिस्तान के साथ सीधे संबंध हैं? क्या आतंकवादी उन्हें फोन करके ग्रेनेड की संख्या बता रहे हैं?” उन्होंने बाजवा से इस गंभीर दावे का सबूत देने की मांग की।
काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने पुलिस द्वारा बाजवा से पूछताछ किए जाने की पुष्टि की है। हालांकि, प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रताप सिंह बाजवा ने पूछताछ के दौरान अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि उन्हें ग्रेनेड की संख्या और उनके इस्तेमाल को लेकर यह विशिष्ट जानकारी कहां से मिली।
View this post on Instagram
ruckus-in-punjab-over-50-grenades-statement-police-reached-bajwas-house