You are currently viewing जालंधर में आज बंद रहेंगे रबड़ चप्पल कारखाने, DC ऑफिस के सामने कारोबारी देंगे धरना- 50 हजार लोग होंगे प्रभावित

जालंधर में आज बंद रहेंगे रबड़ चप्पल कारखाने, DC ऑफिस के सामने कारोबारी देंगे धरना- 50 हजार लोग होंगे प्रभावित

जालंधर: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के तहत रबड़ फुटवियर पर मानक तय करने के खिलाफ जालंधर की रबड़ चप्पल इंडस्ट्री के संचालकों में भारी रोष है। रबड़ फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन 22 जुलाई को सुबह 10 बजे डीसी कांप्लेक्स के सामने पुडा की पार्किंग के ग्राउंड में धरना देगी। इस दिन समूह कारोबारी रोष स्वरूप अपने कारखाने बंद रखेंगे।

जालंधर की रबड़ चप्पल मैन्युफेक्चरिंग यूनिटें बंद होने से सीधे और असीधे तौर पर इस रोजगार में शामिल 50 हजार लोग प्रभावित होंगे। उनका काम रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेगा। सिटी में इंडस्ट्रियल एरिया, लेदर कांप्लेक्स, सर्जिकल कांप्लेक्स, अमन नगर के रबड़ चप्पल मैन्युफेक्चरिंग यूनिट बंद रहेंगे।

\

 

Rubber sandal factories will remain closed in Jalandhar today, businessmen will protest in front of DC office – 50 thousand people will be affected