अमृतसर: अमृतसर में श्री दरबार साहिब के पास स्थित पराग दास चौक पर लूट की एक नई घटना सामने आई है। अज्ञात लुटेरों ने एक कारोबारी से सोना लूट लिया।
एसीपी प्रवेश चोपड़ा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति विभिन्न दुकानदारों से सोना लेकर गुरु बाजार में कुरियर करने के लिए जा रहा था। जब वह पराग दास चौक के पास पहुंचा, तभी दो अज्ञात लुटेरों ने उससे सोना लूट लिया।
पुलिस ने बताया कि लूटे गए सोने की मात्रा का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Robbery near Sri Darbar Sahib in Amritsar, two miscreants fled after looting gold from a businessman