You are currently viewing जालंधर में दिनदहाड़े लूट, पिस्तौल की नोक पर 5 लाख की नकदी और एक्टिवा लेकर लुटेरे फरार

जालंधर में दिनदहाड़े लूट, पिस्तौल की नोक पर 5 लाख की नकदी और एक्टिवा लेकर लुटेरे फरार

जालंधर: जालंधर में दमोरिया पुल पर दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर लुटेरे एक व्यक्ति से 5.64 लाख रुपए और उसकी एक्टिवा लूट ले गए। मामले संबंधित जानकारी देते हुए गंगा मिल के मालिक मनी अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी राकेश कुमार को 5.64 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दिए थे। जब वह दोमोरिया पुल के पास पहुंचा तो वहां कुछ युवकों ने उसे घेरकर पैसे और एक्टिवा लूट ली। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। थानां न:3 के प्रभारी कमलजीत ने बताया की लूट की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

Robbery in broad daylight in Jalandhar, robbers absconding with 5 lakh cash and Activa at pistol tip