You are currently viewing जालंधर में मनिहारी की दुकान में चोरी, नोटों के हार समेत लाखों का सामान उड़ा ले गए; CCTV में आरोपी कैद

जालंधर में मनिहारी की दुकान में चोरी, नोटों के हार समेत लाखों का सामान उड़ा ले गए; CCTV में आरोपी कैद

जालंधर: जालंधर के बस्ती गुजा के संकरे लंबा बाजार में चोरों ने एक मनिहारी की दुकान को निशाना बनाया और नोटों के हार, नकदी और अन्य कीमती सामान सहित लाखों रुपये का माल चुरा लिया। चोरी का पता तब चला जब दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने पहुंचे।

दुकान मालिक ने देखा कि दुकान के शटर के ताले गायब थे। अंदर जाकर देखा तो 500-500 रुपये के नोटों से बने हार, महंगे रंग और अन्य सामान गायब थे। दुकान मालिक गोपाल ने बताया कि चोर दुकान के ताले भी अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने किसी चीज से वार कर ताले तोड़े थे और गल्ले में रखे पैसे भी चुरा लिए। दुकान के बगल वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर बोरी में सामान भरकर ले जाते हुए कैद हुए हैं।

एक अन्य पीड़ित राजिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 10:30 बजे चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि चोरों ने बड़ी बेफिक्री से चोरी की है और दुकान में रखे डिब्बों तक को खंगाला है। दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। फिलहाल, चोरी हुए सामान की कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है।

Robbery at a cosmetic shop in Jalandhar