जालंधर: जालंधर में लुटेरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोढ़ल रोड से राम नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार तीन लुटेरों ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसका हाथ काट दिया।
घटना के अनुसार, तीन लुटेरों ने दिनेश कुमार नामक व्यक्ति को घेर लिया। दिनेश अपने ऑटो को पार्क कर पैदल घर लौट रहा था जब यह घटना घटी। लुटेरों ने अपनी बाइक दिनेश के ऑटो के सामने लगा दी। एक लुटेरा बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दो अन्य व्यक्ति दिनेश के पास आ गए। जब दिनेश ने लुटेरों को फोन और नकदी देने से इंकार किया, तो एक लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला कर उसका हाथ काट दिया।
इस वारदात की कुछ वीडियो और फोटो भी सामने आई है। थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी लुटेरे की पहचान नहीं हो पाई है। पीड़ित दिनेश कुमार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
robbers-terrorize-jalandhar-mans-hand-chopped-off-with-sharp-weapon-accused-caught-on-camera