You are currently viewing जालंधर में लुटेरों के हौसले बुलंद: देर रात टेलर पर तेजधार हथियारों से हमला, सोने की अंगूठी-चेन, बुलेट और 10 हजार की नकदी लेकर फरार

जालंधर में लुटेरों के हौसले बुलंद: देर रात टेलर पर तेजधार हथियारों से हमला, सोने की अंगूठी-चेन, बुलेट और 10 हजार की नकदी लेकर फरार

जालंधर: जालंदर में लूट की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला भार्गव कैंप से सामने आया है जहां लुटेरों ने एक दर्जी पर हमला बोल दिया। कोट बाजार में तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी सोने की अंगूठी, सोने की चेन, जेब से दस हजार रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए।

पीड़ित सोना टेलर के मालिक सोमनाथ ने बताया कि रोज ही तरह ही वह काम से घर लौट रहा था। देर रात भार्गव कैंप में प्लैटिना सवार 4 लुटेरों ने उनपर हमला बोल दिया। सोमनाथ ने बताया कि लुटेरों ने उसे बुलेट मोटरसाइकिल से नीचे फेंक दिया। इसके बाद तेजधार हथियारों और डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। सिर पर दातर मारी तो वह अपना होश खो बैठे। इसके बाद लुटेरे हाथ से सोने की अंगूठी, गले से सोने की चेन और जेब से दिनभर की कमाई 10 हजार रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। जब उन्हें होश आया तो उन्होंने घर वालों को फोन करके जानकारी दी।

पुलिस थाना भार्गव कैंप में पीड़ित ने शिकायत दे दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आज कब्जे में ली जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Robbers in Jalandhar emboldened: Late night attack on teller with sharp weapons