You are currently viewing जालंधर: नकोदर रोड पर नाकाबंदी के दौरान लुटेरा रिवाल्वर समेत गिरफ्तार, पेरोल पर आया था बाहर

जालंधर: नकोदर रोड पर नाकाबंदी के दौरान लुटेरा रिवाल्वर समेत गिरफ्तार, पेरोल पर आया था बाहर

जालंधर: पंजाब के जालंधर में पुलिस ने रिवाल्वर और दो कारतूस सहित एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक (डिटेक्टिव) रणजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नकोदर रोड पर गांव सिंघा के पास एक नाकाबंदी के दौरान राकेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक रिवाल्वर, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

राकेश कुमार ने प्राथमिक पूछताछ के दौरान बताया कि वह नशे के एक मामले में 10 साल की सजा भोग रहा है और इस समय वह पेरोल पर आया हुआ है। उसने बताया कि जालंधर में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने यह मोटरसाइकिल गडशंकर से चुराई थी। गर्ग ने बताया कि दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।