You are currently viewing यूक्रेन और रूस के बीच बढ़े तनाव ने बढ़ाई छात्रों की परेशानी, भारत लौटने वाले विमानों का किराया हुआ महंगा

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़े तनाव ने बढ़ाई छात्रों की परेशानी, भारत लौटने वाले विमानों का किराया हुआ महंगा

पटना: यूक्रेन और रूस के बीच के ताजा तनाव ने वहां फंसे छात्रों की परेशानी बढ़ा दी है। कई छात्र घर लौटना चाहते हैं लेकिन अब हवाई टिकटों का टोटा हो गया है। जिन्हें टिकट मिल भी रहा है उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। छात्र कई एजेंट से संपर्क में भी हैं। इधर, मीडिया में आ रही युद्ध की स्थिति के खबरों से परिजनों का तनाव हर क्षण बढ़ रहा है।

यूक्रेन के खारकिव मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे शुभम मिश्रा मनेर के रहने वाले हैं। शुभम ने मोबाइल पर परिजनों को बताया कि वे घर आना चाहते हैं। उनके साथ सीवान और आरा के भी छात्र हैं लेकिन टिकट मिलने में मुश्किल हो रही है। मनेर से शुभम के चाचा रितेश मिश्रा ने बताया कि वहां फंसे उनके भतीजे शुभम और उनके दोस्त दूतावास से मदद की आस में हैं।

इधर, चंपारण के के कई छात्र खारकिव मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं उनमें प्रशांत भी शामिल हैं। प्रशांत अभी यूक्रेन में हैं। बेतिया के बानू छापर में उनके माता-पिता लगातार उनके संपर्क में हैं। प्रशांत ने बताया कि अभी उनके कुछ सहपाठी लौटना नहीं चाह रहे हैं।

बोधगया के करीब दो दर्जन से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उनके अभिभावक टिकट बुकिंग की व्यवस्था में जुटे हैं। सरकार की घोषणा के बाद फ्लाइट में टिकट बुकिंग की होड़ शुरू हो गयी है। चार्टर्ड फ्लाइट का किराया 50 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। पहले 30 से 35 हजार रुपये के बीच टिकट हो जाता था। कई छात्रों के साथ वीजा की भी समस्या है।

Rising tensions between Ukraine and Russia have added to the students woes