जालंधर: भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने आज नकोदर विधानसभा हलके के तहत आने वाले कस्बा नकोदर बिलगा और नूर महल में एक के बाद लगातार एक रोड से निकाले जिसमें बड़ी तादाद में जनसलब सुशील लिंक को समर्थन देने के लिए पहुंचा। नकोदर के बाजारों में से सुशील रिंकू का काफिला रोड शो के दौरान निकला जहां लोगों ने फूल बरसाकर रिंकू का स्वागत किया।
रोड शो के दौरान रास्ते में जगह-जगह रूक कर रिंकू ने लोगों से बातचीत की और कहा कि उन्हें लोगों की समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से पता है। सांसद बनने के बाद वह लोगों के मसले हल करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब उन्हें करीब 8 महीने के लिए सांसद बनने का मौका मिला था तो उन्होंने जालंधर के कई मसले केंद्र के समक्ष उठाकर उनका हल करवाया था। अब अगर जनता ने दोबारा मौका दिया तो वह जालंधर से जुड़े मसले प्राथमिकता के आधार पर केंद्र सरकार के जरिए हल करवाएंगे। सुशील रिंकू ने पिछले चुनाव में उनमें विश्वास जीतने के लिए जनता का आभार भी व्यक्त किया।
Rinku took out a massive road show in Nakodar Halke, crowd gathered