You are currently viewing कनाडा में रिटायर्ड ASI के बेटे की दर्दनाक मौत, पीछे छोड़ गया पत्नी और बेटी; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कनाडा में रिटायर्ड ASI के बेटे की दर्दनाक मौत, पीछे छोड़ गया पत्नी और बेटी; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बटाला: कनाडा के विन्नीपेग शहर में 31 दिसंबर की रात को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बटाला के गांव मूलियांवाल के रहने वाले 32 वर्षीय सुखप्रीत सिंह पड्डा की मौत हो गई है। युवक का शव मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उनके गांव पहुंचा।

मृतक सुखप्रीत सिंह पड्डा के पिता, सेवानिवृत्त ए.एस.आई. मंजीत सिंह पड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा 2017 में कनाडा के विन्नीपेग शहर में पढ़ाई के लिए गया था। वहां मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मेडिकल क्षेत्र में ही काम कर रहा था। 31 दिसंबर, 2024 की रात, काम से घर लौटते समय, सुखप्रीत की कार को एक अन्य कार ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी। इस हादसे में सुखप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गए और विन्नीपेग के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान कुछ दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई।

अपने जवान बेटे की मौत से दुखी पिता मंजीत सिंह ने बताया कि सुखप्रीत शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी है। वह 5 जनवरी को पंजाब अपने घर आने वाले थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार ने बताया कि सुखप्रीत सिंह पड्डा का अंतिम संस्कार गांव के श्मशानघाट में कर दिया गया है।

Retired ASI’s son dies tragically in Canada