You are currently viewing दिल्ली में आज से खुलेंगे रेस्टोरेंट, वीकली मार्केट, मॉल्स और दफ्तर, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

दिल्ली में आज से खुलेंगे रेस्टोरेंट, वीकली मार्केट, मॉल्स और दफ्तर, जानिए किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

नई दिल्ली: कोरोना के चलते थमी हुई राजधानी दिल्ली में रियायत की तीसरी किश्त शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज यानी सोमवार से बाजारों को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, ‘हम बाजारों और रेस्तरां को फिर से खोलने के लिए दी गई छूट पर अगले सप्ताह नजर रखेंगे। अगर कोविड-19 के मामले नहीं बढ़ते हैं, तो हम छूट जारी रखेंगे, लेकिन अगर मामले बढ़ते हैं, तो हमें प्रतिबंध फिर से लागू करने होंगे।’

दिल्ली में क्या क्या खुला?
> सभी मॉल दुकानें
> साप्ताहिक बाजार
> रेस्टोरेंट
> निजी दफ्तर
> पब्लिक ट्रांसपोर्ट
> सैलून
> ब्यूटी पार्लर
> नाई की दुकानें और
> धार्मिक स्थल खुलेंगे लेकिन उनमें श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद?
> स्कूल-कॉलेज
> कोचिंग सेंटर
> सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर
> योग संस्थान और सभागार
> बैंक्वेट हॉल
> सार्वजनिक उद्यान
> जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल को अभी खोले जाने की इजाजत नहीं है।

Restaurants, weekly markets, malls and offices will open in Delhi from today, know what will be banned