remarks on women journalists
remarks on women journalists
जालंधर- मी-टू के ज्वंलत मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर महिला पत्रकारों के प्रति सोशल मीडिया पर इतराजयोग टिप्पणी को लेकर भडक़े पत्रकारों ने कमिशनर पुलिस जालंधर को शिकायत दर्ज करवाई। प्रधान सुरिंदर पाल की अगुवाई में प्रिंट ऐंड इलैक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन (पेमा) के मैंबरों ने कमिशनर गुरप्रईत सिंह भुल्लर के साथ मुलाकात के दौरान उन्हों अवगत कराया कि फेसबुक पर महिला पत्रकारों की तुलना किसी वैश्या से करना हल्के दर्जे की मानस्किता का प्रतीक है। इस सम्बध में पोस्ट डालने वाले पर आई.टी.एक्ट ,आईपीसी और महिला अत्याचार कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए। इस मौके पर संदीप साही, कुमार अमित व अन्य भी मौजूद थे।