You are currently viewing हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इस तारीख तक विमानन कंपनियों को घरेलू उड़ानों का किराया नहीं बढ़ाने का आदेश

हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, इस तारीख तक विमानन कंपनियों को घरेलू उड़ानों का किराया नहीं बढ़ाने का आदेश

नई दिल्लीः सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने घरेलू उड़ानों का किराया बढ़ाने पर रोक की सीमा 31 मई 2021 तक कर दी है। मिनिस्ट्री ने बताया कि अगले महीने के अंत तक 80 फीसदी एयरलाइन कैपेसिटी को भी बरकरार रखा जाएगा।

एविएशन मिनिस्ट्री ने सोमवार को यह जानकारी दी। एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से यह फैसला ऐसे समय में आया है जब एयरलाइन कंपनियों ने सरकार ने अपील की है कि कैपेसिटी घटाकर 60 फीसदी कर दिया जाए क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुकिंग घट गई है।

Relieving news, air travelers, airlines, domestic flights, एयरलाइन कैपेसिटी, घरेलू उड़ान, एविएशन मिनिस्ट्री, कोरोना वायरस