नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत में जनता को राहत पहुंचाते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की घोषणा की है। दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब ₹1,804 रह गई है, जो पहले ₹1,818.5 थी, अर्थात् ₹14.5 की कटौती हुई है। इसके अलावा, जेट फ्यूल या एटीएफ की कीमतों में भी बुधवार को 1.54% की गिरावट दर्ज की गई है।
जहां कमर्शियल सिलेंडर और जेट फ्यूल की कीमतों में कमी आई है, वहीं 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कटौती पिछले पांच महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद की गई है। 1 दिसंबर को आखिरी बार हुए बदलाव में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में ₹16.5 की वृद्धि की गई थी। कुल मिलाकर, पिछले पांच बार की कीमत वृद्धि में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में ₹172.5 की बढ़ोतरी हुई थी।
ताजा कटौती के बाद, 1 जनवरी 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें इस प्रकार हैं:
मुंबई: ₹1,756
कोलकाता: ₹1,911
चेन्नई: ₹1,966
घरेलू सिलेंडर का वर्तमान दाम
घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹803 पर स्थिर है। सरकारी फ्यूल रिटेलर्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत ₹1,401.37 प्रति किलोलीटर रही है, जिसमें 1.54% की कटौती की गई है। राजधानी देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।
View this post on Instagram
relief-on-the-first-day-of-the-new-year-lpg-cylinder-became-cheaper-know-how-much-the-price-decreased