You are currently viewing राहत भरी खबर: पंजाब में समय से पहले आएगा मानसून; बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत

राहत भरी खबर: पंजाब में समय से पहले आएगा मानसून; बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत

चंडीगढ़: इस बार पंजाब में मानसून समय पर आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, जिस तरह से मॉनसून आगे बढ़ रहा है, उससे लगता है कि जून के तीसरे हफ्ते में मॉनसून पंजाब पहुंच जाएगा। 20 जून के बाद राज्य में बारिश से बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, इससे पहले भी प्री-मानसून के तहत कुछ बारिश जारी रहेगी। फिलहाल मानसून ओडिशा, आंध्र प्रदेश और दक्षिण महाराष्ट्र तक पहुंच चुका है।

पंजाब के 18 जिलों में आए तूफान से राज्य में भारी नुकसान हुआ है। तूफान के कारण शहरी इलाकों में सुबह करीब 13 घंटे बाद बिजली गुल हो गयी, जबकि ग्रामीण इलाकों में करीब 20 घंटे बाद दोपहर में बिजली बहाल हो सकी। पावरकॉम को 20 घंटे में बिजली कटौती की 1.50 लाख शिकायतें दर्ज करनी पड़ीं। इसके साथ ही पटियाला में खंभे की चपेट में आने से एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि लुधियाना में तीन लोग घायल हो गए।

Relief news: Monsoon will arrive before time in Punjab; Rain will provide relief from heat