नई दिल्ली: राजस्थान के बारन जिले से रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। जहां 15 साल की नाबालिग ने अपने ही पिता पर कई बार दुषकर्म करने का आरोप लगाया है। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात करीब 12 बजे नाबालिग लड़की पड़ोसी की सहायता से थाने आई और उसने पुलिस को आपबीती सुनाई। नाबालीग की आपबीती सुन पुलिस भी हैरान रह गई।
नाबालिग लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि, उसके पिता नशे की हालत में पिछले 4 महीने से रेप कर रहे हैं। लड़की ने बताया है कि, करीबन 3 माह पुर्व उसकी मां के निधन हो जाने और सौतेली मां के घर छोड़ जाने के बाद से आरोपी पिता के द्वारा उसे हवस का शिकार बनाया जा रहा है। मां के निधन होने के बाद हैवान पिता के द्वारा चौथी क्लास के बाद आगे की पढ़ाई रूकवा दी गई।
पुलिस ने बताया है कि, पीडि़ता की मां का निधन हो जाने के बाद वह घर में अपनी छोटी बहन और एक भाई के साथ रह रही थी। पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किया गया है। जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Relationship shamed: Minor reached the police station in the middle of the night, said – Papa has been doing dirty work for 4 months; accused arrested