फाजिल्का: पंजाब के सीमावर्ती जिले फाजिल्का में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया गया है, जिसके चलते पूरे जिले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिले भर में जगह-जगह सख्त नाकाबंदी की गई है और आने-जाने वाले हर वाहन की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है और बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा कर रहे लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं। शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस नाके लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, अब तक 300 से अधिक वाहनों की जांच की जा चुकी है और कई चालान भी जारी किए गए हैं। फाजिल्का के साथ-साथ जलालाबाद और अबोहर के इलाकों को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है।
फाजिल्का के डीएसपी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर रेंज के डीजीपी और फाजिल्का के एसएसपी के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में यह ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 10 से 12 महत्वपूर्ण नाके लगाए गए हैं और लगभग 1000 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस विशेष अभियान के तहत तैनात किए गए हैं, जो वाहनों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं।
डीएसपी ने आम जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य आपको डराना नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसलिए कृपया जांच प्रक्रिया में हमारा सहयोग करें।” उन्होंने कहा कि बाज़ारों से लेकर चौराहों तक पुलिस बल तैनात है और किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
View this post on Instagram
Red alert issued in this district of Punjab, entire city sealed