नई दिल्ली: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी इसी तरह की धमकी मिली है। यह घटना एक महीने के भीतर दूसरी बार हुई है।
आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर आए एक ईमेल में बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह ईमेल रूसी भाषा में लिखा गया है। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह पहली बार नहीं है जब आरबीआई को इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले महीने भी आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय फोन करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था और धमकी देते हुए कहा था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार खराब हो चुकी है।
दिल्ली के कई स्कूलों को भी शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में स्कूलों को ईमेल भेजे गए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है और धमकी मिलने वाले स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
View this post on Instagram
RBI receives bomb threat panic ensues; another shock after Delhi schools