लुधियाना: नगर निगम के नोटिस के बाद बीजेपी प्रत्याशी रवनीत बिट्टू ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उन्होंने आखिरी रात बीजेपी दफ्तर में फर्श पर सोकर गुजारी। नोटिस मिलने के बाद बिट्टू ने कमरे से अपना सामान निकाल लिया है।
रवनीत बिट्टू साफ कह रहे हैं कि लुधियाना के लोग उनके अपने हैं, वे कहीं भी जाकर रह सकते हैं। भले ही उन्हें सड़क पर तंबू लगाना पड़े, लेकिन वे किसी से नहीं डरेंगे और चुनाव जीत कर रहेंगे।
सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की कोठी का एक करोड़ 84 लख रुपये बकाया था, जिसे देने के बाद प्रशासन की तरफ से उन्हें एनओसी दी गई थी। इसके बाद में शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर सके थे।
उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मैं गलत तरीके से सरकारी आवास में रह रहा हूं। कोई अपनी मर्जी के बिना सरकारी मकान में कैसे रह सकता है?
बिट्टू ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर नगर निगम ने बाजार और सरकारी रेट से दोगुनी रकम वसूली है। सरकारी रेट के मुताबिक 2 कमरे के मकान का किराया 1 लाख रुपए है, जबकि 10 साल के लिए उनसे 2 लाख रुपये प्रति माह वसूला गया है।
Ravneet Bittu vacated government bungalow, made BJP office his home; spent the night sleeping on the ground