जालंधर: जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू वेस्ट क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों के उद्घाटन कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत रविवार को उनके द्वारा 2 करोड़ 78 लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन किए गए। जिसमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती दानिशमंदां,लसूडी मोहल्ला में बास्केटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट पिच, टॉयलेट ब्लॉक, पब्लिक सिटिंग के 89.55 लाख के कार्यों का शुभारंभ किया, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) भार्गव कैंप में 98.28 लाख,बस्ती गुजां के शमशान घाट में 18.35 लाख रुपए से बनने वाले शैड, बस्ती दानिशमंदां के शमशान घाट में 17.30 लाख से बनने वाले शैड, कृष्णा नगर में 23 लाख से बनने वाली गलियों तथा जेपी नगर में 32 लाख रुपए से बनने वाली गलियां के कार्यों का उद्घाटन शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए खेल के बढ़िया मैदान बनाने समय की बहुत ही जरूरी मांग थी। क्यूंकि बच्चे तभी नसों से दूर रहेंगे जब वह पढ़ाई के साथ साथ खेलों में अपना ध्यान देंगे इससे बच्चों का भविष्य संवरेगा वही यह बच्चे अपना,अपने माता-पिता तथा देश का नाम भी रोशन करेंगे। वहीं अच्छे टॉयलेट ब्लॉक बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने श्मशान घाट के बारे में बात करते हुए कहा कि हर किसी को अंतिम समय में यही आना होता है तथा यहां की उचित व्यवस्था बहुत ही जरूरी है इसीलिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के उचित मार्गदर्शन तथा निर्देशों अनुसार जहां सड़कों गलियों के निर्माण कार्य पूरे पंजाब में तेजी से चल रहे हैं वही पीने के पानी तथा सीवरेज की व्यवस्था को लेकर भी कार्य प्रगति शील हैं इसी के अंतर्गत स्कूलों धार्मिक स्थलों सड़कों तथा गलियों के लिए फंड भी पर्याप्त मात्रा में मुख्यमंत्री द्वारा उपलब्ध कराया गया है। विधायक ने कहा कि आने वाले कुछ ही महीनों में पूरे पंजाब का कायाकल्प आपको नजर आएगा, जो विकास कार्य चल रहे हैं उनमें से कुछ तो पूरे हो चुके हैं और कुछ पूरे होने की कगार पर हैं अता जल्द ही इन सभी कार्यों का संपन्न होना पंजाब के लिए बड़े फक्र की बात होगी।
जहां जहां भी विधायक सुशील रिंकू विकास कार्यों की शुरुआत करने पहुंचे लोगों द्वारा उनका लड्डू खिला कर तथा सिरोपे, चुनरिया डालकर सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पार्षद सुनीता रिंकू, पार्षद बलविंदर कौर लड्डा, पार्षद लखबीर सिंह बाजवा, पार्षद बबिता वर्मा, पार्षद तरसेम सिंह लखोत्रा, पार्षद बचन लाल,पार्षद ओंकार राजीव टिक्का, पार्षद पति हरजिंद्र लड्डा, महंत पार्षद पति कुलदीप मिंटू, पार्षद पति बलबीर, पार्षद पति संदीप वर्मा, पार्षद पति कमलजीत सिंह भाटिया, राकेश महाजन, पंडित विपिन शर्मा, संदीप साही, तरविंदर सोई, अरुण अग्रवाल,ओम प्रकाश चेतल,शालू जरेवाल,राज कुमार राजू, भीम सेन जलोटा सुनंदा योगेश मल्होत्रा अमृत खोसला, ओम प्रकाश भगत, विजय सेक्ट्री, मास्टर रत्न लाल,कैप्टन बलोरी राम, भोला छाबरा, शेर सिंह शेरू, अर्जुन बरार, मोंटू सिंह, मीना बरार, भोला शर्मा, शशि शर्मा, तरसेम थापा, नवदीप शल्लू, अजय बबल, जोगिंद्र बब्बी, सुभाष भोला, करण वर्मा, संदीप साही, तरविंदर सोई, नीरज महंता, देव पहलवान, सुरिंदर पहलवान, सुभाष पहलवान, पिंकी जुल्का, काला टूटिया वाला, बिट्टू, जोगिंद्र जिंदी एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।
Rapid development in Jalandhar West, MLA Sushil Rinku inaugurated development works worth 2.78 crores