जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल ) ढिलवां में फेस्टिवल सीजन के मौके पर रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता कॉस्मेटोलेजी विभाग और पेटिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एनएसएस विभाग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने थ्री डी, जमेट्री, फ्लावर, सेव गर्ल थीम डिजाइन की रंगोली तैयार की। पेटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने न्यूट्रिशन डाइट, पर्यवारण सरंक्षण, दिपालवी, फस्टिवल थीम पर पोस्टर तैयार किए।
कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा को देखकर उनकी सरहाना की। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी जीएनडीयू के यूथ फेस्टिवल में भाग लेगें। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने और सबके सामने अपने टेलेंट को पेश करने का मौका मिलता है। रंगोली प्रतियोगिता में गगनदीप कौर ने पहला, जसविंदर कौर, गुरविपन सिंह ने दूसरा, हरमनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान, पेटिंग और पोस्टर मेकिंग में पवनप्रीत ने पहला, आंचलप्रीत ने दूसरा, गगन ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता जीतने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
Rangoli and poster making competition organized on festival season theme at DIPS College