You are currently viewing जालंधर में दोमोरिया पुल के पास मिला राकेटनुमा बम, मचा हड़कंप

जालंधर में दोमोरिया पुल के पास मिला राकेटनुमा बम, मचा हड़कंप

जालंधर: जालंधर में दमोरिया पुल के पास राकेटनुमा बम मिलने से हड़कंप मच गया है। ये बम कहां से आया है इसकी जांच जारी है। मौके पर मौजूद मेघराज ने बताया कि हम पार्क में बैठे हुए थे। तभी बच्चे हमारे पास से गुजर रहे थे। जिनके हाथ में एक बोरी थी जिसमें भारी वस्तु लग रही थी। जब बच्चों को पूछा तो उन्होंने ने बताया कि हमें यह पुल के पास मिला है। हमने उनसे वह थैला ले लिया। जब थैले में देखा तो उसमें रॉकेट जैसा कुछ पड़ा था। जिसके बाद हमने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी है।