You are currently viewing सुप्रीम कोर्ट से राजोआना को नहीं मिली राहत, केंद्र सरकार से मांगा जवाब; अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट से राजोआना को नहीं मिली राहत, केंद्र सरकार से मांगा जवाब; अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई टाल दी है। कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने कहा कि वे मामले की सुनवाई के बाद ही राहत पर विचार करेंगे। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी।

राजोआना ने अपनी याचिका में मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की है। उन्होंने दलील दी है कि भारत सरकार ने उनकी दया याचिका पर फैसला लेने में काफी देरी की है और वह करीब 29 साल से जेल में बंद हैं। राजोआना के वकील मुकुल रोहतगी ने दया याचिका पर फैसला लेने में देरी को “चौंकाने वाला” बताया।

बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का कत्ल 31 अगस्त 1995 को कर दिया गया था। बलवंत सिंह राजोआना के बयान के अनुसार, उसने और पंजाब पुलिस मुलाजिम दिलावर सिंह ने बेअंत सिंह को ह्यूमन बम से उड़ा दिया था। दिलावर सिंह ने ह्यूमन बम बनकर बेअंत सिंह पर हमला किया था। साजिश इस तरह रची गई थी कि अगर दिलावर फेल हो जाता तो राजोआना की तरफ से हमला किया जाना था। कोर्ट ने राजोआना को फांसी की सजा सुनाई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Rajoana did not get relief from the Supreme Court, sought a response from the Central Government; now the next hearing will be held on this day