You are currently viewing Railway ने बदला ‘वंदे मेट्रो’ का नाम, अब ये होगी नई पहचान; जानें शेड्यूल और किराए के बारे में

Railway ने बदला ‘वंदे मेट्रो’ का नाम, अब ये होगी नई पहचान; जानें शेड्यूल और किराए के बारे में

अहमदाबाद: आज भारत को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत की और स्वयं इस ट्रेन की सवारी भी की। इससे पहले एक बड़े फैसले में रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया है।

क्या है ट्रेन का शेड्यूल और किराया?
रूट: अहमदाबाद-भुज
स्टॉपेज: 9 स्टेशन
अधिकतम गति: 110 किलोमीटर प्रति घंटा
कुल यात्रा समय: 5 घंटे 45 मिनट
कुल दूरी: 360 किलोमीटर
शुरुआती समय: भुज से सुबह 5:05 बजे
अंतिम गंतव्य: अहमदाबाद जंक्शन, पूर्वाह्न 10:50 बजे
नियमित सेवा: 17 सितंबर से
किराया: 455 रुपये प्रति यात्री (पूरी यात्रा के लिए)

ट्रेन की खासियतें
यात्री क्षमता: 1150 यात्री
सुरक्षा: टक्कर रोधी ‘कवच’ सिस्टम
सुविधाएं: पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित
टिकट: काउंटर से उपलब्ध

यह ट्रेन स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन की गई है। यह न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

railway-changed-the-name-of-vande-metro-now-this-will-be-the-new-identity-know-about-schedule-and-fare