You are currently viewing किसान आंदोलन के कारण Railway ने रद्द की कई ट्रेनें, कईयों के रूट डायवर्ट- देखें पूरी List

किसान आंदोलन के कारण Railway ने रद्द की कई ट्रेनें, कईयों के रूट डायवर्ट- देखें पूरी List

नई दिल्लीः केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का सातवें दिन भी आंदोलन जारी है। किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच मंगलवार को विज्ञान भवन में 3 घंटे चली बातचीत बेनतीजा रही। हालांकि कल यानी 3 दिसंबर को फिर से सरकार और किसान संगठनों के बीच बात होनी है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसल और डायवर्ट किया है।

ये ट्रेनें की गई कैंसल
वहीं उत्तरी रेलवे के मुताबिक 2 दिसंबर से शुरू होने वाले अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (09613) को रद्द रखने का फैसला किया गया है। तीन दिसंबर से शुरू होने जा रही अमृतसर- अजमेर स्पेशल ट्रेन (09612) को भी रद्द कर दिया है। इनके अलावा, 3 दिसंबर से शुरू होने जा रही 05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी कैंसल कर दी गई है। साथ ही 3 दिसंबर से शुरू होने वाली 05212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।

 

 

इन ट्रेनों को किया गया है शॉर्ट टर्मिनेटेड
बता दें कि 04998/04997 भटिंडा-वाराणसी-भठिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं 2 दिसंबर यानी आज 02715 नांदेड- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इसके अलावा 02925 को आज खुलने जा रही बांद्र टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी।

 

 

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
वहीं दो दिसंबर से खुलने जा रही 04650/74 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को अमृतसर तरनतारन- ब्यास के रास्ते डायवर्ट किया गया है। 08215 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस को लुधियाना जलंधर कैंट-पठानकोट छावनी के रास्ते डायवर्ट किया गया है। इनके अलावा 4 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन 08216 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट-जालंधर कैंट-लुधियाना के रूट पर डायवर्ट किया गया है।