Raid: लुधियाना के ख़ुशी राम स्वीट शॉप पर GST विभाग ने छापा मारा है। त्योहारों की वजह से GST विभाग एक्टिव मोड़ पर है। जगह- जगह छापेमारी का कारण टैक्स चोरी है। जिसके चलते विभाग की तरफ से अलग- अलग स्थान पर रेड मारी जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें की लुधियाना के कई व्यापारियों के यहां GST विभाग ने छापेमारी की है। विभाग को शक के चलते छापेमारी कर रही है।
आज सोमवार को विभाग ने लुधियाना के फेमस झांसी में स्थित शॉप ख़ुशी राम स्वीटस पर छापेमारी की है। वहां बिल की चेकिंग की और साथ ही अधिकारियों ने पूछताछ भी की है । वहां मौजूद सारे रिकार्ड्स को जब्त कर लिया गया है।
View this post on Instagram