नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। संसद में राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के अगले पांच साल का प्लान रखा। इस बीच राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मोबाइल पर व्यस्त नजर आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, कोविंद के एक घंटे से थोड़े लंबे अभिभाषण के दौरान पहले 24 मिनट राहुल गांधी अपने मोबाइल में व्यस्त रहे।
राहुल गांधी इन 24 मिनट में अपने मोबाइल पर कुछ टाइप और सक्रोल करते नजर आए। हालांकि, संसद में मोबाइल देखने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा सत्र के पहले दिन ही राहुल गांधी संसद रजिस्टर पर दस्तखत करना भूल गए थे। दरअसल शपथ लेने के बाद जब राहुल अपनी सीट की तरफ जाने लगे तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों द्वारा याद दिलाए जाने के बाद उन्होंने संसद रजिस्टर पर दस्तखत किए।