बिना कंसल्टेंसी फीस दिए लगवाए Study VISA, साथ ही Students को होंगे ये खास लाभ, पढ़ें पूरी News
जालंधर: छात्रों के बीच कनाडा में पढ़ाई को लेकर फैली उलझनों को दूर करने के लिए मशहूर स्टडी एब्रॉड कंसल्टिंग कंपनी पिरामिड ईसर्विसेज कल, यानी 26 अगस्त को, जालंधर के होटल किंग्स में एक एजुकेशन फेयर का आयोजन करने जा रही है जिसमें कनाडा सहित यूके, जर्मनी, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया की भी मशहूर यूनिवर्सिटीज तथा कॉलेज शामिल होंगे, जो छात्रों को अच्छी नौकरियों से संबंधित पाठ्यक्रमों और स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देंगे।
शिक्षा मेले की मुख्य विशेषताएं
जनवरी 2024 सेशन के लिए सीटें उपलब्ध
ऑन-द-स्पॉट प्रोफ़ाइल अस्सेस्मेंट
कनाडा, यूके, जर्मनी के लिए पिरामिड का कोई सर्विस चार्ज नहीं*
कनाडा एप्लिकेशन फ़ीस पर पिरामिड की और से 50% की पक्की छूट*
10000 CAD तक स्कॉलरशिप*
IELTS के बिना यूके, जर्मनी, यूएसए में पढ़ाई संभव*
यूके के लिए ऑफर लेटर 2 दिन में*
48 घंटे में यूएसए के लिए I-20*
350+ कॉलेजों में आवेदन करें
रिफ्यूजल केसों के लिए सुनहरा अवसर
93566-93566 पर फ्री रजिस्ट्रेशन
पिरामिड के स्टडी अब्रॉड माहिरों ने बताया कि कनाडा में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए कनाडा के दरवाजे खुलें है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अफवाहों से दूर रहना चाहिए और इन शैक्षिक मेलों के माध्यम से सीधे कॉलेज अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और अपने अच्छे भविष्य की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा में डेवलपर्स, मैकेनिकल इंजीनियर, पंजीकृत नर्स, क्लाउड इंजीनियर, वेल्डर, एयरोस्पेस इंजीनियर आदि क्षेत्रों में अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। और चयनित ग्रेजुएशन और मास्टर्स स्तर के कोर्सों के छात्र अपने जीवनसाथी को भी कनाडा लेकर जा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इन शिक्षा मेलों के माध्यम से कनाडा, यूके, जर्मनी के लिए आवेदन करने वाले योग्य छात्रों से कोई सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा और कनाडा आवेदन शुल्क पर 50% की निश्चित छूट दी जाएगी। इसके बाद 28 अगस्त को पिरामिड ऑफिस मोगा, 30 अगस्त को पिरामिड ऑफिस लुधियाना और 2 सितंबर को होटल वीआरसी बठिंडा में ये एजुकेशन मेले लगेंगे। इच्छुक विद्यार्थी अवश्य भाग लें। अधिक जानकारी के लिए 93566-93566 पर कॉल करें।
pyramid-e-services-is-going-to-organize-biggest-study-abroad-fair-on-26th-august-at-hotel-kings-jalandhar