कीव: रूस से जंग का सामना कर रहा यूक्रेन अमेरिका और नाटो के ‘धोखे’ से नाराज है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कई बार अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। अब उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनके देश को नाटो का सदस्य बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दें कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसे रूस लगातार पश्चिमी समर्थक यूक्रेन पर हमले की एक बड़ी वजह बताता रहा है। लिहाजा अब उम्मीद की जा सकती है कि रूस युद्ध रोकने पर विचार करे।
Putin’s wish was fulfilled by this statement of the Ukrainian President, will the war stop now?