You are currently viewing पुष्पा-2 स्टार अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, घर से पकड़कर ले गई पुलिस, एक्टर बोले- नाश्ता तक नहीं करने दिया

पुष्पा-2 स्टार अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, घर से पकड़कर ले गई पुलिस, एक्टर बोले- नाश्ता तक नहीं करने दिया

हैदराबाद: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा-2’ की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। पुलिस के अनुसार, अल्लू अर्जुन बिना किसी पूर्व सूचना के थिएटर पहुंचे थे, जिसके कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी भीड़भाड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने इस मामले में थिएटर प्रबंधन और अल्लू अर्जुन की सुरक्षा टीम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।

इस बीच, अल्लू अर्जुन ने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने इस मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है। इस याचिका पर आज शाम 4 बजे सुनवाई होनी है। घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने महिला की मौत पर शोक व्यक्त किया था और मृतक के परिवार से मुलाकात कर उन्हें 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का वादा किया था।

सूत्रों के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें नाश्ता करने और कपड़े बदलने का मौका नहीं दिया। एक वीडियो में अल्लू अर्जुन को घर से निकलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

pushpa-2-star-allu-arjun-arrested-police-took-him-from-home