You are currently viewing अमेरिका में पंजाबी युवक की मौत, मंत्री कुलदीप धालीवाल की मदद से परिवार को मिला विशेष वीजा

अमेरिका में पंजाबी युवक की मौत, मंत्री कुलदीप धालीवाल की मदद से परिवार को मिला विशेष वीजा

गुरदासपुर: गुरदासपुर के गांव रोड़ावाली के युवक वरिंदर सिंह की 14 जुलाई को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मौत हो गई थी। वरिंदर के पिता उनकी अंतिम रस्मों के लिए अमेरिका जाना चाहते थे। उनकी मदद के लिए कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल आगे आए। उन्होंने 20 जुलाई 2024 को अमेरिकी सरकार को एक पत्र लिखकर विशेष वीजा की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया और परिवार को 8 दिनों के लिए विशेष वीजा दिया गया।

इस संबंध में कुलदीप धालीवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि गुरदासपुर के गांव रोड़ावाली के युवक वरिंदर सिंह का निधन 14 जुलाई को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हो गया था। वरिंदर के पिता उनकी अंतिम रस्मों के लिए अमेरिका जाना चाहते थे। सूचना मिलने पर मैंने 20 जुलाई 2024 को अमेरिकी सरकार को पत्र लिखकर विशेष वीजा की मांग की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और परिवार को 8 दिनों के लिए विशेष वीजा प्रदान किया।

उन्होंने आगे लिखा कि वरिंदर अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहा था। इसके बावजूद, अमेरिकी सरकार ने पहली बार अपने कड़े नियमों के खिलाफ मानवता के आधार पर मेरी अपील को स्वीकार किया। आपकी मदद से एक परिवार अपने बेटे को अंतिम बार देख सकेगा और उसकी अंतिम संस्कार कर सकेगा।

Punjabi youth dies in America, family gets special visa with the help of Minister Kuldeep Dhaliwal