श्री फतिहगढ़ साहिब: कनाडा से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। श्री फतिहगढ़ साहिब के गाँव जल्ला के एक युवक की दिमाग की नस फटने के कारण मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान हरमनप्रीत सिंह, पुत्र स. हाकिम सिंह के रूप में हुई है। हरमनप्रीत सिंह 2 साल पहले ही कनाडा के शहर ब्रैंपटन में अपनी पढ़ाई के लिए गया था।
हरमनप्रीत सिंह के मामा, स. मेवा सिंह तुरखेड़ी ने बताया कि मेरा भांजा हरमनप्रीत सिंह अपनी पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। अचानक उसकी दिमाग की नस फटने के कारण उसकी मौत हो गई। इस खबर के सुनते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई। हरमनप्रीत सिंह की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है।
View this post on Instagram
Punjabi youth died due to brain hemorrhage