जालंधर: रंजीत बावा के पीए डिप्टी वोहरा की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी वोहरा कल रंजीत बावा का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने घर बटाला लौट रहे थे। इसी बीच देर रात डिप्टी बोहरा की गाड़ी गांव लिद्दड़ां के पास एक पिल्लर के साथ टकरा गई। घटना के दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सब-इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें बीती रात 12 बजे के करीब सूचना मिली कि एक कार तेज रफ्तार के साथ जा रही थी जो गांव लिद्दड़ा के पास पुल के पिल्लर के साथ टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने डिप्टी वोहरा को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया।
Punjabi singer Ranjit Bawa’s PA victim of road accident, died on the spot after car collided with pillar