You are currently viewing रिश्वतखोरों पर पंजाब विजिलेंस का चाबुक, नौ सरकारी कर्मचारी और एक प्राईवेट व्यक्ति गिरफ्तार

रिश्वतखोरों पर पंजाब विजिलेंस का चाबुक, नौ सरकारी कर्मचारी और एक प्राईवेट व्यक्ति गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत पिछले माह अलग-अलग रिश्वतखोरी के आठ मामलों में नौ सरकारी कर्मचारी तथा एक प्राईवेट व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया जिसमें पुलिस के तीन और राजस्व विभाग के दो कर्मचारी शामिल हैं।

ब्यूरो के डीजीपी सह निदेशक बी.के. उप्पल ने आज यहां बताया कि ब्यूरो ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के ख़ात्मे के लिए ठोस कदम उठाये हैं। पिछले महीने अलग-अलग अदालतों में विजीलैंस की तरफ से दर्ज 12 मुकदमों में चालान दाखि़ल किये गए। भ्रष्टाचार के मामलों की पूरी गहराई के साथ जांच के लिए 6 विजीलैंस जांच भी दर्ज की गई। इसी दौरान विजीलैंस जांच के आधार पर चार नये मुकदमे भी दर्ज किये गए हैं।

Punjab Vigilance’s whip on bribe-takers, nine government employees and one private person arrested