You are currently viewing भ्रष्टाचारियों पर पंजाब विजिलेंस की पैनी नजर, रिश्वत लेने के मामलों में 18 सरकारी कर्मचारी और चार प्राईवेट लोगों पर शिकंजा

भ्रष्टाचारियों पर पंजाब विजिलेंस की पैनी नजर, रिश्वत लेने के मामलों में 18 सरकारी कर्मचारी और चार प्राईवेट लोगों पर शिकंजा

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम के दौरान मई महीने में अलग-अलग तरह के रिश्वतखोरी के बारह मामलों में 18 सरकारी कर्मचारियों और चार प्राईवेट व्यक्तियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया जिसमें पुलिस, खनन और स्वास्थ्य विभाग के तीन -तीन कर्मचारी शामिल हैं।

यह जानकारी ब्यूरो के मुख्य निदेशक बी.के. उप्पल ने आज यहां दी । उन्होंने कहा कि मई महीने के दौरान विभिन्न अदालतों में तेरह मुकदमों में चालान दाखि़ल किए । इस समय के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों की पूरी गहराई के साथ जांच के लिए पांच पड़ताल भी दर्ज की गई हैं। इसके अलावा विजीलैंस पड़ताल के आधार पर 8 नए मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

Punjab Vigilance keeps a close watch on bribers, screws on 18 government employees and four private people in the month of May