You are currently viewing पंजाब विजिलेंस का शिकंजा, PSPCL के JE को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा; जुर्माना एडजस्ट करने के बदले मांगी थी रकम

पंजाब विजिलेंस का शिकंजा, PSPCL के JE को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा; जुर्माना एडजस्ट करने के बदले मांगी थी रकम

पटियाला: विजिलेंस ब्यूरो ने सूबे में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के दफ्तर नाभा, जिला पटियाला में तैनात नरेंद्र सिंह, जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी को शिवा इनकलेव नाभा के निवासी भोला चंद सिंगला द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि दोषी नरेंद्र सिंह, जे.ई. उसके घर में लगाए गए बिजली मीटर के लोड के बकाया जुर्माने को एडजस्ट करने के बदले 10,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत में यह भी कहा गया था कि उक्त जे.ई. पहले भी 10,000 रुपये ले चुका है और अब 10,000 रुपये की और रिश्वत की मांग कर रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान दोषी नरेंद्र सिंह, जे.ई. को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया और रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई। इस संबंध में उक्त दोषी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Punjab Vigilance caught PSPCL JE red handed while taking bribe of Rs 10,000; he had demanded money in lieu of adjusting the fine