लुधियाना: लुधियाना के राजस्व हलका गिल में तैनात पूर्व पटवारी गुरनाम सिंह सहित तीन लोगों को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने एक व्यक्ति से प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर 65 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।
विजिलेंस एसएसपी रविंद्रपाल सिंह संधू ने बताया कि लुधियाना के दुल्ली गांव निवासी सरबजीत सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पटवारी गुरनाम सिंह ने उसके प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। बाद में इस रकम को 65 हजार रुपए पर फाइनल किया गया और यह रकम तीन किश्तों में ली गई।
शिकायतकर्ता ने पटवारी और उसके साथियों के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी विजिलेंस को सौंपी थी। इस रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी गुरनाम सिंह, उसके साथी बूटा सिंह और लुधियाना के गिल गांव निवासी राणा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। विजिलेंस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
Punjab Vigilance arrested former Patwari for taking Rs 65,000 in the name of plot registry