You are currently viewing पंजाब: बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर, पढ़ लें नहीं तो करना पड़ेगा परेशानी का सामना

पंजाब: बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर, पढ़ लें नहीं तो करना पड़ेगा परेशानी का सामना

चंडीगढ़: फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित 13 मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में, पंजाब के किसानों द्वारा 30 दिसंबर को आहूत पंजाब बंद के दौरान सरकारी बसें भी चार घंटे के लिए बंद रहेंगी। पनबस पीआरटीसी वर्कर यूनियन ने इस बंद में शामिल होने का फैसला किया है, जिसके चलते पूरे राज्य में 1125 सरकारी बसों का चक्का जाम रहेगा।

यूनियन के फैसले के अनुसार, बसें सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सड़कों पर नहीं चलेंगी। यह निर्णय यूनियन की एक बैठक में लिया गया, जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।

यूनियन के चेयरमैन बलजिंदर सिंह राठ और प्रधान रेशम सिंह ने बताया कि किसानों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद का आह्वान किया है, लेकिन यूनियन पूरे दिन की हड़ताल नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे आम जनता को अनावश्यक परेशानी से बचाना चाहते हैं, इसलिए लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही बसों का संचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Punjab: Useful news for passengers traveling in buses, read it or else you will have to face trouble