You are currently viewing पंजाब: खूंखार कुत्तों का आतंक, दो नाबालिग बच्चों को नोच डाला; 6 बछड़ो को भी बनाया शिकार; अब घरों से निकलने से भी डर रहे लोग

पंजाब: खूंखार कुत्तों का आतंक, दो नाबालिग बच्चों को नोच डाला; 6 बछड़ो को भी बनाया शिकार; अब घरों से निकलने से भी डर रहे लोग

मुल्लांपुर दाखा: मुल्लांपुर दाखा के गांव हसनपुर और करीमपुरा में खूंखार कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। इन कुत्तों ने दो नाबालिग बच्चों को नोच-नोचकर घायल कर दिया है, साथ ही किसान लाल सिंह के फार्म पर एक बछड़ी और छह बछड़ों को भी मार डाला है। बीती रात इन कुत्तों ने एक भैंस की नवजात कटड़ी को भी अपना शिकार बनाया, जिससे पशुपालक परेशान हैं।

किसान लाल सिंह ने बताया कि ये कुत्ते इतने खतरनाक हैं कि राहगीरों, अकेले बच्चों और छोटे पशुओं पर हमला कर देते हैं। उनके फार्म के कर्मचारी भी डर के मारे वहां जाने से कतराते हैं। उन्होंने प्रशासन से इन कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

वैटर्नरी इंस्पेक्टर सुखविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने लुधियाना नगर निगम की टीम के साथ मिलकर जांच की है। जांच में पता चला है कि कुत्तों का झुंड रात को करीमपुरा के पास रेलवे लाइनों के किनारे पराली में रहता है, सुबह सेम पर घूमता है और फिर हसनपुर की हड्डारोड़ी जाता है। इसके बाद ये कुत्ते किसान रणजीत सिंह जीतू के फार्म पर पहुँचते हैं, जहाँ वे बछड़े-बछड़ियों को अपना शिकार बनाते हैं।

17 जनवरी को गांववासियों के सहयोग से कुत्तों को पकड़ने वाली टीम इन्हें पकड़ेगी और ए.बी.सी. प्रोग्राम के तहत हैबोवाल ले जाकर इनकी नसबंदी करेगी।

किसान लाल सिंह ने भनोहर, पामल, हसनपुर, करीमपुरा और आसपास के गांवों के लोगों से अपील की है कि वे इन खूंखार पिटबुल कुत्तों से दूर रहें। उन्होंने गांवों के गुरुद्वारों में भी लोगों को इन कुत्तों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने प्रशासन से जल्द ही इन कुत्तों को पकड़कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की मांग की है।

किसान यूनियन के अध्यक्ष जगरूप सिंह ने डिप्टी कमिश्नर और प्रशासन से इन पिटबुल कुत्तों को मारने का आदेश देने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो वे रविवार को लुधियाना-फिरोजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर देंगे, क्योंकि इन कुत्तों के कारण आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Punjab: Terror of ferocious dogs, two minor children were mauled; 6 calves were also killed