You are currently viewing पंजाब: जन्मदिन वाले दिन बच्ची को सांप ने काटा, ठंड लगने पर चादर लेना जिंदगी पर पड़ गया भारी!

पंजाब: जन्मदिन वाले दिन बच्ची को सांप ने काटा, ठंड लगने पर चादर लेना जिंदगी पर पड़ गया भारी!

बठिंडा: बठिंडा में 10 साल की बच्ची की उसके जन्मदिन पर दर्दनाक मौत हो गई। सांप के काटने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान हरसिमरन कौर के रूप में हुई है। वह गांव लोपो में 5वीं कक्षा की छात्रा थी। हरसिमरन कौर की मौत के बाद उनके माता-पिता सदमे में हैं।

मृतक लड़की के मामा कुलविंदर सिंह दुल्लेवाला ने बताया कि गांव लोपो के गुरजंट सिंह की बेटी हरसिमरन कौर, मां परमजीत कौर जो पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। वह कल रात अपने आँगन में सोई थी। कूलर की हवा से उसे अचानक ठंड लगने लगी। इसके बाद वह बाहर से उठकर अपने कमरे में चली गई।

लेकिन बिस्तर पर जो उसने चादर ओढी उसमें सांप था, जिसके काटने से वह बेहोश हो गई। जब परिजनों ने बच्ची को बेहोश देखा तो तुरंत उसे अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद परिजन काफी परेशान हैं। परिवार का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस दिन वह पैदा हुई थीं, उसी दिन उनकी मौत हो जाएगी।

 

punjab-snake-bites-a-girl-on-her-birthday-covering-her-with-a-blanket-when-she-felt-cold-proved-fatal-for-her-life