बठिंडा: पंजाब पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल और सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से जानी जाने वाली अमनदीप कौर को नशा तस्करी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) ने बठिंडा पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल अमनदीप कौर को 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
इस मामले पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने आरोपी महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आईजी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई बठिंडा पुलिस द्वारा आरोपी अमनदीप कौर को उसकी काली थार गाड़ी से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद करने के ठीक एक दिन बाद की गई। गिरफ्तारी के बाद मानसा के एसएसपी भागीरथ मीना ने उचित प्रक्रिया के तहत अमनदीप कौर को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल की थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। अमनदीप कौर अस्थायी तौर पर बठिंडा पुलिस लाइन में तैनात थी।
आईजी गिल ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने नशे के मामलों में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी कर्मचारी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और ऐसे मामलों में तत्काल बर्खास्तगी के सख्त निर्देश हैं। इसी नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस अब आरोपी कांस्टेबल अमनदीप कौर की संपत्तियों की भी गहन जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि यदि जांच में कोई भी संपत्ति अवैध तरीके से बनाई गई पाई जाती है, तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल को मामले की गहराई से जांच करने और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों तथा कांस्टेबल के आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नशे के इस नेटवर्क की तह तक पहुंचा जा सके।
Punjab Police’s ‘Insta Queen’ constable arrested with heroin