You are currently viewing नशा तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, तस्कर की 31.44 लाख की संपत्ति जब्त

नशा तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, तस्कर की 31.44 लाख की संपत्ति जब्त

बटाला: बटाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने तस्कर की करीब 31 लाख 44 हजार 850 रुपए की संपत्ति जब्त की है।

सदर थाने के एसएचओ सुखजिंदर सिंह ने बताया कि डीजीपी गौरव यादव, एसएसपी अश्विनी गोटियाल और डीएसपी खुशबीर कौर के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 2023 में सदर थाने में एक नशा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त तस्कर के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। अब पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अंजाम देकर उक्त तस्कर के पास से लाखों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह थाना सदर की पुलिस ने एक मामले में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे नशे का कारोबार पूरी तरह से बंद कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और लोगों को भी आगे आकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)