होशियारपुर: पंजाब में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होशियारपुर के बुलोवाल पुलिस थाने के SHO और एक ASI को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों की पहचान SHO रमन कुमार और उनके अधीनस्थ सहायक ASI गुरदीप सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों पुलिस अधिकारियों ने एक मामले में कथित तौर पर 1,50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि होशियारपुर के असलपुर गांव के एक निवासी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि उनके भतीजे के खिलाफ बुलोवाल थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त दोनों पुलिसकर्मी उनके बेटे को भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत फंसाने की धमकी दे रहे थे। इसी दौरान SHO रमन कुमार ने उनके बेटे का नाम मामले से निकालने के लिए 1,50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता की बार-बार मिन्नतों के बाद रिश्वत की रकम घटाकर 1 लाख रुपये कर दी गई।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था और इसे सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया था। विजिलेंस ब्यूरो ने सबूतों के आधार पर जांच की और दोनों आरोपियों के खिलाफ जालंधर रेंज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 7ए, भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) और एनडीपीएस एक्ट की धारा 59 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो अब दोनों पुलिस अधिकारियों को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच करेगी।
View this post on Instagram
punjab-police-sho-and-asi-arrested-know-the-whole-matter