You are currently viewing नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्ट माइंड को भारत ला रही पंजाब पुलिस, हांगकांग से प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी

नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्ट माइंड को भारत ला रही पंजाब पुलिस, हांगकांग से प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: नाभा जेल ब्रेक कांड के मुख्य आरोपी रमनजीत सिंह रोमी को भारत लाया जा रहा है। उसे हांगकांग से प्रत्यर्पित करने की मंजूरी मिल चुकी है और उसे पंजाब पुलिस की टीम दिल्ली लेकर आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह आज शाम 4 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगा।

रमनजीत सिंह रोमी को 2018 में हांगकांग में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पंजाब ने इस मामले को केंद्र सरकार के सामने उठाया और उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान भारतीय पक्ष ने उसे भारत लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी।

गौरतलब है कि रमनजीत सिंह रोमी के लापता होने के बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। वह 27 नवंबर 2016 को पटियाला की नाभा जेल से भागने वाले 6 कैदियों में शामिल था। इनमें दो आतंकी और चार कुख्यात गैंगस्टर शामिल थे। जेल ब्रेक में फरार खालिस्तानी लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर सिंह मिंटू को पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन एक अन्य आतंकी कश्मीर सिंह फरार हो गया था। जबकि इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी गैंगस्टर विक्की गौंडर को पुलिस एनकाउंटर में मार चुकी है।

punjab-police-is-bringing-the-mastermind-of-nabha-jail-break-case-to-india-extradition-from-hong-kong-approved