अमृतसर: पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुमटाला पुलिस चौकी पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह एक नार्को-टेरर मॉड्यूल है, जिसका संबंध अमेरिका स्थित आतंकी हैप्पी पासिया और ड्रग तस्कर सरवन भोला से है।
पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों बग्गा सिंह निवासी सिरसा और पुष्कर सिंह उर्फ सागर निवासी अमृतसर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने 9 जनवरी 2025 को अमृतसर में गुमटाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था। पुलिस के अनुसार, यह हमला राज्य में आतंक फैलाने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से किया गया था।
जांच में पता चला है कि बग्गा सिंह, ड्रग तस्कर सरवन भोला का करीबी रिश्तेदार है। सरवन भोला, तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता का भाई है, जो 532 किलो हेरोइन मामले में बठिंडा जेल में बंद है। यह मॉड्यूल ड्रग तस्करी के जरिए आतंकी गतिविधियों को फंड करता था।
आरोपियों के पास से एक हैंड ग्रेनेड, दो आधुनिक पिस्तौल, कई संदिग्ध दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस अब मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच कर रही है, ताकि विदेश और भारत में इनके नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके।
इन हमलों के पीछे हैप्पी पासियां का हाथ है, जो यूएसए से नेटवर्क चला रहा है। वह कुख्यात आतंकी है, जो विदेशी धरती से भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है। वहीं, सरवन भोला बड़ा ड्रग तस्कर है, जिसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों तक फैला हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह नार्को-टेरर मॉड्यूल आतंकवाद और ड्रग तस्करी के बीच गहरे संबंधों को उजागर करता है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।
View this post on Instagram
punjab-police-got-a-big-success-the-accused-who-attacked-the-police-station-were-arrested